बदरीनाथ (चमोली)। जिले के अधिकांश हिस्से में रविवार दोपहर बाद रूक-रूककर बारीश शुरू हो गई थीं कहीं तेज तो कहीं बारीश का सिलसिला जारी है। बारीश के चलते बदरीनाथ हाइवे पर बदरीनाथ धाम के क्षेत्र में पड़ने वाले कंचन गंगा के पास भारी मलवा आने से हाइवे अवरूद्ध हो गया है। जिसे खोलने के लिए बीआरओ के मजदूर और मशीन जुटे हुए है।
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद चमोली जिले में भी मौसम बदला हुआ है। पिछले दो दिनों से मौसम काफी गर्म था जिससे लोग गर्मी और उमश से काफी परेशान थे। मौसम में आये बदलाव से जहां लोगों ने राहत की सांस ली वहीं जिले के कई स्थानों पर हो रही तेज बारीश से लोग परेशान भी है। रविवार को दोपहर बाद चमोली जिले के बदरीनाथ धाम समेत अनेक स्थानों पर हुई बारीश से बदरीनाथ हाइवे कंचन गंगा के पास आये भारी मलवे के कारण अवरूद्ध हो गई जिससे बदरीनाथ धाम को आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों के वाहन फंस गये हैं। हालांकि बीआरओ की ओर से मलवे को हटाये जाने का काम शुरू कर दिया है। मलवा हटने के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू की जायेगी।