पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लाक सभागार में उत्तराखंड शासन के विशेष क्रियान्वयन विभाग के अधिकारी धमेंद्र पयाल ने शुक्रवार को विभागो की बैठक ली। तथा ग्राम पंचायतों में निर्मित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
विशेष क्रियान्वयन विभाग के अधिकारी ने पोखरी में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, जल निगम, जल संस्थान, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों की बैठक ली तथा विभागों की ओर से चलाये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही आमजन की समस्यायों का निराकरण समय पर करें ताकि किसी को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े। बैठक के बाद उन्होंने ग्राम पंचायत भिकोना, ग्राम पंचायत शरणा चांई, पोखठा, ताली कंसारी में सीसी मार्ग, पंचायत भवन और निर्माणधीन पंचायत भवनों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत भिकोना में सीसी मार्ग का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पन्नालाल, सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार, पंचायत अधिकारी देवेंद्र रावत, ग्राम विकास अधिकारी महावीर बैनोला, अंशु देवी, रवीन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।