पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज गोदली में बुधवार को प्रवेशोत्सव आयोजित हुआ। जिसमें नवांगतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया साथ ही पेडवाले गुरूजी धनसिंह घरिया ने छह अनाथ छात्र-छात्राओं को गोद लिया गया। जिन्हें शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई।
राजकीय इंटर कालेज गोदली में आयोजित प्रवेशोत्सव पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य राधारानी रावत ने विद्यालय में प्रवेश लेने पहुंचे छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान दौर प्रतिस्पर्धा का है ऐसे में छात्रों को पूरे मनोयोग के साथ पढ़ाई करते हुए अपना लक्ष्य भी तय करना होगा ताकि उसी दिशा में पढाई कर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने पेड़वाले गुरूजी धनसिंह घरिया के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि धन सिंह घरिया की ओर से हर वर्ष अनाथ और गरीब छात्रों को गोद लेकर उनकी पढ़ाई का जिम्मा उठाया जाता है यह सबके लिए प्रेरणादायी है।
प्रवेशोत्सव के अवसर पर जिन छह छात्र-छात्राओं को गोद लिया गया उनमें जमुना, मधु, अंजली, अर्चना, मुस्कान, अशोक और विपुल शामिल है। इन बच्चों को पठन पाठन की सामग्री के साथ ही स्कूल ड्रेस भी वितरित की गई। इस मौके पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष सज्जन सिंह, प्रधान संतोष सिंह, मीना देवी, विद्यालय के प्रधानाचार्य आरसी शैलानी, मोविन अहमद, धन सिंह घरिया आदि मौजूद थे।