जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ कोतवाली पुलिस ने 302 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चैहान के निर्देश पर मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को जोशीमठ कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान बदरीनाथ हाईवे पर सलुड बैंड के पास प्रेम सिंह पुत्र चंद्र सिंह निवासी ग्राम सेलंग थाना जोशीमठ जनपद चमोली के पास से 302 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। आरोपित के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया है। अवैध चरस को पकडने वाली पुलिस टीम उप निरीक्षक हेमकांत सेमवाल, सिपाही हनुमंत एसओजी के सिपाही अनिल आदि शामिल थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें