एसडीआरएफ ने शव को बरामद कर पुलिस को सौंपा
बागेश्वर। रविवार को एसडीआरएफ टीम को थाना कपकोट को सूचना दी कि थाना कपकोट क्षेत्र में एक व्यक्ति नदी में डूब गया है, जिसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट कपकोट से मुख्य आरक्षी हिरदेश परिहार के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम की ओर से घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। गहन सर्चिंग के बाद एक शव बरामद किया गया, जिसकी शिनाख्त गुसाईं राम पुत्र देवराम उम्र 65 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 शिवालय आयोड़ा नगर पंचायत कपकोट के रूप में की गई। एसडीआरएफ टीम ने शव को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें