गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत के आह्वान पर मंगलवार को जनपद चमोली में 2005 के बाद नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में पौध रोपण कर हरेला पर्व का शुभारंभ किया।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर, राजकीय इंटर कॉलेज अलकापुरी, जनता इंटर कॉलेज घण्डियाल, जनता इंटर कॉलेज सिवाई, जनता इंटर कॉलेज, बमोथ एवं अन्य सरकारी कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारियों नें पुरानी पेंशन के समर्थन में अपने अपने कार्यालयों में पौध रोपण किया। इस अवसर पर मोर्चा के जिला संरक्षक प्रो डीएस नेगी एवं अध्यक्ष पीएस फरस्वाण ने कहा कि नई पेंशन प्रणाली एक धोखा है इसलिए नोप्रुफ मोर्चा केंद्र एवं राज्य सरकार से पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग पुरजोर ढंग से उठाता रहेगा।