गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड के पिथौरागढ जिले के पत्रकार किशोर ह्यूमन की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार सांय को एसएफआई गोपेश्वर सदस्यों ने चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के तिराहे पर विरोध प्रदर्शन कर पत्रकार की बिना शर्त रिहाही की मांग की है।
बता दें कि पिथौरागढ के पत्रकार किशोर ह्यूमन को पुलिस की ओर से दो जातियों के बीच कथित सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जिसको लेकर सामाजिक, राजनैतिक संगठनों के साथ ही छात्र संगठनों में भी रोष व्याप्त है जिसको लेकर उत्तराखंड के तमाम स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार की सांय को महाविद्यालय गोपेश्वर की एसएफआई यूनिट की ओर से गोपेश्वर के तिराहे पर विरोध प्रदर्शन कर पत्रकार की रिहाही की मांग की गई है। एसएफआई की प्रदेश सदस्य ज्योति का कहना है कि पत्रकार पर पुलिस की ओर से मनगढंत कहानी बनाकर उत्पीड़न किया जा रहा है। उनका कहना है कि पुलिस ने ऐसे व्यक्ति को ही गिरफ्तार कर लिया जो किसी मसले को उजागर कर रहे थे जबकि पुलिस को इस मसले की छानबीन कर दोषियों को गिरफ्तार करना चाहिए था उल्टा मसला उठाने वाले पत्रकारा को ही गिरफ्तार कर लिया गया। जो एक निंदनीय घटना है। उनका यह भी कहना था कि पुलिस जनता की आवाज उठाने वालों के साथ इस तरह का व्यवहार कर पत्रकारिता पर सीधा हमला कर रही है। जिसका उनका संगठन विरोध करता है। उन्होंने पत्रकार का रिहा करने की मांग उठायी है। इस मौके पर जयप्रकाश, हिमांशु, अभिषेक, संतोष, दीपक, राहुल, रोहित, धीरज, सुमन, ज्योति, रीना, गोविंद, हिमानी आदि मौजूद थे।