गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के छिनका गांव में अलकनंदा में बहने से लापता हुए पूर्व आईबी अधिकारी की खोजबीन के लिये बुधवार को आपदा राहत दल 40वीं वाहनी पीएसी की टीम छिनका पहुंची। यहां टीम ने अलकनंदा नदी में सोनार मशीन की मदद से खोजबीन की जा रही है। हालांकि देर शाम तक लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
बता दें कि बीती 12 दिसम्बर को छिनका गांव निवासी पूर्व आईबी अधिकारी पूरन सिंह पाल अलकनंदा नदी के बहाव में बह गये थे। जिसके बाद से उनके परिजन और पुलिस टीम की ओर से अलकनंदा में खोजबीन की जा रही थी। लेकिन कोई सुराग न मिलने पर बुधवार को प्रशासन की ओर से यहां आपदा राहत दल पीएसी की टीम को खोजबीन के लिये बुलाया गया। जिस पर बुधवार को पूरे दिन टीम की ओर से अलकनंदा नदी में सोनार मशीन की मदद से खोजबीन की गई। लेकिन देर शाम तक भी लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल सका है। सर्च अभियान का नेतृत्व कर रहे आपदा राहत दल के हेडकांस्टेबल भगवती पंत ने बताया कि नदी के गहराई वाले हिस्सों में सोनार की मदद से खोजबीन की जा रही है। जबकि नदी की धाराओं में राफ्टिंग कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन वर्तमान लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल सका है।