थराली (चमोली)। चमोली जिले के नारायण बगड विकासखंड की परखाल-रैंस-चोपता मोटर मार्ग पहाड़ी से आ रहे मलबे के कारण एक पखवाड़े से बंद पड़ी है। मार्ग के बंद होने से ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क खोलने को लेकर ग्रामीणों ने विभाग और जिला प्रशासन से कई बार गुहार लगा दी है लेकिन अभी तक सड़क खुलाने का कार्य आरंभ नहीं हो पाया है। जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
ग्राम प्रधान चोपता पृथ्वी सिंह नेगी, प्रधान मृत्यंुजय परिहार, मोहन सिंह नेगी, यशपाल सिंह रावत आदि का कहना है कि पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित परखाल-रैंस-चोपता मोटर मार्ग बीते 15 दिनों से भंगोटा गधेरे पर पूर्ण रूप् से बन्द है। जिससे क्षेत्र के दर्जन से अधिक गांव भंगोटा, कुश, रैस, चोपता, बेथरा, लोदला कफारतीर, सोल्टा, खैतोली, चिरखून, कोट, भटियाणा सहित कई गांवों में आवश्यक सामग्री न पहुंचने से खाद्यान संकट उत्पन्न हो गया है, वही स्वास्थ्य सुविधा और गर्भवती महिलाओं को प्राथमिक उपचार के लिए 15 से 20 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 में इस मोटर मार्ग पर सुधारीकरण का कार्य किया गया जिस पर विभाग की ओर से 18 करोड़ रूपये ब्यय किये गये लेकिन सुधारीकरण का कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। जिसका ग्रामीणों ने उस समय भी विरोध किया था। उस समय विभाग ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही सड़क की कमियों को सुधारा जाएगा लेकिन काई कार्य नहीं हुआ। परिणाम स्वरूप जगह-जगह रोड़ कटिंग का मलबा ग्रामीणों की कृषि भूमि को क्षतिग्रस्त कर रही है।
इधर, अवर अभियंन्ता पीएमजीएसवाई अरूण कनवासी ने कहा कि मोटर मार्ग को खोले जाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है, किंतु पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर आने के कारण भारी परेशानी हो रही है। जिसे तुरन्त खोल दिया जायेगा।