थराली (चमोली)। चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय झिंझोणी के अभिभावकों ने सोमवार को शिक्षकों की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी नारायणबगड़ के कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में छात्र संख्या पूरी होने के बाद भी शिक्षकों की कमी होने से उनके नोनिहालों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। उन्होंने शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।
सोमवार को नारायणबगड़ विकासखंड के झिंझोणी के ग्रामीणों ने राजकीय स्मार्ट प्राथमिक विद्यालय झिंझोणी में शिक्षकों की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी नारायणबगड़ के कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अभिभावकों के शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण लगातार विद्यालय में छात्र संख्या घट रही है। पूर्व में विद्यालय में 125 छात्र संख्या थी जो कि घटकर 90 हो गई है। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति मजबूत लोग अपने पाल्यों को शहरों में शिक्षा के लिए ले जा रहे हैं। जबकि गांव में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शिक्षकों के अभाव उचित शिक्षण कार्य नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई तो ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद आठ जुलाई से ग्रामीण खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी।
इधर खंड शिक्षा अधिकारी खुशाल सिंह टोलिया ने बताया कि विद्यालय में छात्रों की संख्या पर्याप्त होने के कारण विद्यालय में व्यवस्था पर एक अन्य शिक्षक भेजा जा रहा है। जबकि विद्यालय में दो शिक्षक पहले से ही मौजूद हैं।।