जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ स्थित राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय वर्तमान तक कक्षा छह में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने तथा इसी सत्र में कक्षा सात से 10 तक में अध्ययनरत छात्रों को बच्चों को शिक्षण सामग्री, विद्यालय ड्रेस न दिये जाने के विरोध में रविवार को अभिभावकों ने अपने-अपने घरों में एक घंटे का सांकेतिक धरना दिया।
बता दें कि जोशीमठ स्थित राजीव गांधी अभिनव विद्यालय को जोशीमठ विकास खंड के उर्गम घाटी में शिफ्ट किये जाने की सरकार की ओर से बात की जा रही है जिसका स्थानीय स्तर पर भारी विरोध किया जा रहा है। ऐसे में वर्तमान समय तक विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी है और ना ही वहां पढ़ रहे बच्चों को इस सत्र की शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई है। जिससे अभिभावकों में भारी रोष व्याप्त है। अभिभावक संघ के अध्यक्ष बख्तावर सिंह रावत ने कहा कि इसको लेकर पूर्व में अभिभावक संघ ने 30 सितम्बर तथा राज्य स्थापना दिवस नौ नवम्बर को एक दिवसीय मौन धरना दिया गया और ज्ञापन भी शासन प्रशासन को दिया था लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी। उन्होंने कहा कि इसी के विरोध में रविवार को उर्गम, देवग्राम, गीरा, बांसा, रविग्राम, पल्ला, अरोसी, ग्वाणा, सुभाई, सुकी, भलागांव, सुनील, परसारी गांव के अभिभावकों ने अपने-अपने घरों में रहकर एक घंटे का सांकेतिक धरना दिया। तथा शासन प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ करते हुए इस शैक्षणिक सत्र की शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवायी जाए।