पोखरी (चमोली)। जिले के पोखरी विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज गोदली में विभिन्न विषयों के अध्यापकों के दो साल से रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर मंगलवार से छात्रों के साथ ही अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में धरना शुरू कर दिया है।
अभिभावक संघ के अध्यक्ष किसान सिंह नेगी ने कहा कि विद्यालय में 250 से अधिक छात्र-छात्राऐं अध्ययनरत है। विद्यालय में प्रवक्ता के आठ तथा एलटी के चार पद विगत दो वर्षों से रिक्त चल रहे है जिसके कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर कई बार शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ ही सरकार और शासन से पत्राचार किया जा चुका है लेकिन उनकी इस मांग पर किसी प्रकार से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रवक्ताओं के आठ पद हिन्दी, संस्कृत, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र, एवं इतिहास जैसे महत्वपूर्ण विषयों के पद रिक्त हैं वहीं एलटी में अंग्रेजी, हिन्दी, व्यायाम के पद रिक्त चल रहे हैं जिसके कारण दो सालों से बच्चों का पठन-पाठन बाधित चल रहा है। उनकी मांगों पर किसी भी स्तर से कोई सुनवाई न होने पर आक्रोशित अभिभावकों ने छात्रों के साथ विद्यालय परिसर में धरना शुरू कर दिया हैं और यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांग का कोई उचित हल नहीं निकल जाता है। इस मौके पर ग्राम प्रधान नौली सतेंद्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान गुड़म सजन सिंह, प्रधान कलसीर मीना देवी, प्रधान श्रीगढ जगदीश लाल, देवेन्द्र लाल, प्रेम सिंह नेगी, राजबरसिंह राणा, इन्द्रेश राणा आदि मौजूद थे।