-कहा शैक्षणिक व्यवस्था केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर हो संचालित
गोपेश्वर (चमोली)। अटल उत्कृष्ट आदर्श राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर में सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी दशोली की अध्यक्षता में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक संपन्न हुई। जिसमें विद्यालय को सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध किये जाने का अभिभावकों ने स्वागत किया। और कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर संचालित की जानी चाहिए।
इंटर कालेज गोपेश्वर में आहुत बैठक में विद्यालय के प्रधानाचार्य केवी सिंह ने कहा कि विद्यालय साधन संपन्न है और सीबीएसई के मानको को पूरा करता है। विद्यालय में सभी विषयों का वादनानुसार अध्यापक उपलब्ध है और भौतिक रूप से भी विद्यालय साधन संपन्न है। खंड शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती ने अभिभावाकों के सम्मुख उत्तराखंड बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड का तुलनात्मक अध्ययन भी रखा और कहा कि सरकार का यह कदम शिक्षा में गुणात्मक सुधार और विकास के लिए है। इस मौके पर अभिभावक उप्रेंद्र भंडारी, उषा रावत, संगीता जोशी, ममता हटवाल, पुष्पा राणा ने कहा कि विद्यालय की संबद्धता सीबीएसई से रहनी चाहिए लेकिन शैक्षणिक व्यवस्था केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर होनी चाहिए साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य को अध्यापको और कर्मचारियों की व्यवस्था के लिए अधिकार संपन्न किया जाना चाहिए। बैठक में अभिभावकों ने पठन पाठन हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों से करवाने को भी कहा। बैठक का संचालन अभिभावक संघ के सचिव विजय पंत ने किया।