गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर नगर में पैट्रोल और डीजल की सप्लाई बाधित होने से यहां उपभोक्ताओं को पैट्रोल-डीजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। गोपेश्वर में पैट्रोल-डीजल न मिलने के चलते लोगों को आपूर्ति के लिये 12 किलोमीटर दूर क्षेत्रपाल की दौड़ लगानी पड़ रही है।
बता दें कि गोपेश्वर में गढवाल मंडल विकास निगम की ओर से संचालित पैट्रोल पम्प को पैट्रोल और डीजल की आपूर्ति करने आ रहा वाहन शुक्रवार को सिरोबगड़ में आई आपदा के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिससे यहां पैट्रोल पम्प पर पैट्रोल और डीजल की आपूर्ति बाधित हो गई है। ऐसे में यहां वाहन चालक और निजी वाहन धारकों को पैट्रोल और डीजल की आपूर्ति के लिये बदरीनाथ हाईवे पर क्षेत्रपाल स्थित पैट्रोल पम्प की दौड़ लगानी पड़ रही है। स्थानीय निवासी भूपेंद्र सिंह, तेजवीर सिंह और भानू प्रसाद का कहना है कि शुक्रवार को जहां जीएमवीएन कर्मचारियों की हड़ताल के चलते गोपेश्वर पैट्रोल पम्प पर पैट्रोल और डीजल का वितरण ठप पड़ा रहा, वहीं अब सप्लाई बाधित होने से वाहन स्वामियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पंप संचालकों से शीघ्र पैट्रोल और डीजल की सुचारु आपूर्ति करने की मांग की है।