गोपेश्वर(चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज सलूड डूंग्रा में हरेला पर्व के उपलक्ष में शुक्रवार को विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों ने पौधरोपण किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंदन सिंह जदोडा ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण का स्तर कई गुना अधिक बढ़ चुका है इससे निजात पाने का एकमात्र तरीका यही है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं। हमारे चारों ओर हरियाली रहेगी तो वातावरण भी शुद्ध रहेगा और हमें शुद्ध प्राणवायु भी मिलती रहेगी। विद्यालय के प्रवक्ता जगदीश चैहान ने कहा कि यदि हम चाहते हैं कि हमारी यह धरती प्रदूषण रहित रहे तथा इस पर निवास करने वाला मानव सुखी और स्वस्थ बना रहे तो हमें पेड़-पौधों की रक्षा तथा उनके नवरोपण की ओर ध्यान देना चाहिए। विद्यालय के शिक्षक आशीष मिश्रा ने कहा कि जितनी वायु और जल जरूरी है उतना ही आवश्यक वृक्ष होते हैं इसलिए वनों के साथ ही पौधरोपण सभी जगह करना जरूरी है और कई तरह के लाभ देने वाले वनों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इस मौके पर सतेंद्र कुमार, अवधेश सेमवाल, ओमप्रकाश शाह, मदन मोहन जोशी, राजेश तिवारी, सरिता सकलानी, प्रियंका नेगी, विजया देवी, शोभा देवी मौजूद रहे।