गोपेश्वर (चमोली)। हिमालय बचाओ अभियान के तहत शनिवार को चरण पादुका गोथल समिति की ओर से चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के नैग्वाड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों को हिमालय बचाओं की शपथ दिलाते हुए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक किया गया।
समिति के व्यवस्थापक और डाली लगोला जीवन बचोला अभियान के सुधीर तिवारी बच्चों को हिमालय बचाओं अभियान की शपथ दिलाते हुए कहा कि हिमालय क्षेत्र बहुत अधिक संवेदनशील है और इसकी संवेदना को बनाये रखना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हिमालय क्षेत्र में कम से कम दबाव बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए ताकि प्राकृतिक आपदाओं से बचा जा सके। हिमालय के साथ की जाने वाली छेड़खानी हमारे भविष्य के लिए खतरा पैदा कर सकती है। उन्होंने सभी बच्चों से अपील की कि वे पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने तथा हिमालयी क्षेत्र की संवेदना को बनाये रखने के लिए आगे आये और अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। इस मौके पर उन्होंने बच्चों से अपने जन्म दिन के अवसर पर एक फलदार पौधा लगाने की अपील भी कि ताकि हिमालय को बचाने में अपना योगदान दे सकें। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र मैंदोली, उमेश चंद्र थपलियाल, .संदीप कुमार, सोनी, प्रीति रावत, मेघा आदि मौजूद थे।