गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के रूद्रनाथ ट्रेक पर दिल्ली से तीर्थाटन और पर्यटन के लिए आया 49 लोगों के गु्रप का एक सदस्य गुरूवार को रास्ता भटकने के कारण दल से बिछड़ गया था जिससे शुक्रवार को वन विभाग, राजस्व, पुलिस, एसडीआरएफ के साथ ही स्थानीय लोगों के अथक प्रयास के बाद सकुशल खोज निकाला है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से 49 सदस्यीय दल रूद्रनाथ की यात्रा और यहां के बुग्यालों को देखने के लिए एक अक्टूबर को रूद्रनाथ के निकला था। दो अक्टूबर को रूद्रनाथ के दर्शन के बाद दल के सदरू ल्वीठी बुग्याल में ठहरा। तीन अक्टूबर को जब दल ल्वीठी बुग्याल से वापस लौट रहा था तो उनके से एक सदस्य 27 वर्षीय आकाश गुप्ता लापता हो गया जिसकी सूचना दल के अन्य लोगों ने वन विभाग को दी तो रात्रि में ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की लेकिन लापता युवक का सुराग नहीं मिल पाया। शुक्रवार को पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम में सर्चिंग अभियान शुरू किया। जिससे बाद में बुग्याली क्षेत्र के नीचे बह रहे एक झरने के पास से रेश्क्यू कर लिया गया है। साथ के अन्य लोगों ने बताया कि वह लापता युवक दल के अन्य सदस्यों से अलग रास्ते से जाने वह रास्ता भटक गया और रास्ते में फिसने के कारण काफी नीचे जा पहुंचा। जिससे वह उपर नहीं आ सका। शुक्रवार को जब खोजी दल ने रास्ते में आवाज लगाते हुए लापता युवक को ढुंढने का प्रयास कर रहे तो लापता युवक ने भी आवाज लगायी जिस पर उसे घटना वाले स्थान से सकुशल रेश्क्यू कर लिया गया है। हालांकि युवक पर हल्की चोटें आयी है उसका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। रेश्क्यू टीम में उप निरीक्षक अनिल बिंजोला, आंनद कश्मीरा, एसडीआरएफ के उपनिरीक्ष मनमोहन सिंह आदि शामिल थे।