उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण)। थाना धरासू की चौकी औलाद क्षेत्र अंतर्गत शिव गुफा पर यात्रा सीजन ड्यूटी में नियुक्त कॉन्स्टेबल 45 cp बुद्धि राम व hp पितांबर दत्त को शिव गुफा के पास सड़क किनारे होटल मालिक बृज मणि भट्ट द्वारा बताया गया कि हमारे होटल में किसी यात्री का एक लेडीस पर्स छुट गया हैl इस सूचना पर पुलिस कर्मचारीयो के द्वारा होटल पर जाकर। यात्रियों के पर्स को अपने पास में लिया l उसके बाद पुलिस कर्मचारीयो के द्वारा उन यात्रियों की तलाश की जिनका यह पर्स खोया हुआ था इसी दौरान एक यात्री जेपी सिन्हा व उनकी पत्नी पूनम सिन्हा द्वारा बताया गया कि उनका पर्स खोया है। पुलिस कर्मचारीयों के द्वारा पर्स को यात्रियों से दिखाया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि यह पर्स हमारा है। पर्स में ₹50000( पचास हजार रुपए)नगद व पासपोर्ट और अन्य सामान भी था । जो सकुशल यात्रियों को वापस किया गयाl यात्रियों द्वारा उत्तराखंड पुलिस व होटल मालिक की भूरी भूरी प्रशंसा की गई l
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें