गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के चमोली कस्बे के पास गुरूवार को अलकनंदा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही एक महिला को एनवक्त पर पहुंच कर बचा लिया। जिससे अनहोनी घटना घटित होने से बच गई।
पुलिस ने कोतवाली चमोली को फोन सूचना मिली हुई कि एक महिला अलकनंदा नदी की तरफ रोते हुए छलांग के लिए नदी तट की ओर जा रही है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक धन राम शर्मा और महिला कांस्टेबल रेखा उप्रेती ने बिना समय गंवाये नदी की तरफ रवाना हुए, तो देखा कि महिला नदी में छलांग लगाने को तैयार थी। अपने प्रयासों से पुलिसकर्मियों की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से महिला को पकड़ लिया और सांत्वना देकर महिला को कोतवाली लाया गया। जब महिला से पूछताछ की गयी तो महिला ने बताया कि वह अपने पति से नाराज होकर अपने घर हल्दापानी गोपेश्वर से अलकनंदा नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या करने वाली थी। मामले के संबंध में थाना गोपेश्वर से संपर्क कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।