पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी थाना पुलिस की ओर से मंगलवार को नशे विरुद्ध अभियान के तहत नगर में जन जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और जवानों ने मुख्य बाजार, विनायकधार व आसपास के मोहल्लों में रैली निकालकर गोष्ठी का आयोजन किया।
नगर के विनायकधार में आयोजित गोष्ठी के दौरान थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने कहा कि समाज में बढ रहे अपराधों के लिये बड़े पैमाने पर नशा जिम्मेदार है। ऐसे में बेहतर समाज के निर्माण के लिये हमें नशा मुक्त समाज बनाने के प्रयास करने होंगे। कहा कि नशे की लत के चलते जहां परिवार बरबाद हो रहे हैं। वहीं इसकी गिरफ्त में आने से युवा पीढी का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। नशे के दुष्प्रभाव के चलते ही समाज में चोरी, डकैती, मारपीट और बलात्कार जैसे अपराधों में बढोत्तरी हुई है। उन्होंने अभिभावकों से अपने पाल्यों को नशे से दूर रखने के लिये हर संभव प्रयास करने की अपील की। इस मौके पर एसआई देवेंद्र लाल, एसआई मीनाक्षी बिष्ट, कांस्टेबिल विक्रम खनेडा, प्रकाश, अशोक भट्ट और श्याम लाल आदि मौजूद थे।