माणा बदरीनाथ (चमोली)।  चमोली जिले के अंतिम गांव माणा में गुरूवार को पुलिस की ओर से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 425 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की गई।

चमोली जिले के सीमावर्ती एवं दूरस्थ गांवों में निवासरत स्थानीय जनता के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ चिकित्सा सुविधाओं का भी अभाव रहता है। पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे के निर्देशन में दूरस्थ गांव माणा और उसके आसपास के गांवों में निवासरत जनता के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के निवारण, विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों को चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने के लिए गुरूवार को  सीमावर्ती गांव माणा बदरीनाथ में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय गोपेश्वर से विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम की ओर से स्थानीय जनता का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें सभी का बीपी, शुगर आदि चैक किया गया तथा एवं मूलभूत जांचें की गई, साथ ही जो लोग कोविड का टीका लगने से वंचित रह गए थे उनको कोविड का टीका भी लगाया गया। शिविर में सभी जांचें एवं दवाइयां निःशुल्क वितरित की गई। स्वास्थ्य शिविर में प्रतिभाग करने वाली जनता की स्वास्थ्य संबंधी काउंसलिंग की गई। इस दौरान विशेषज्ञों चिकित्सकों ने स्थानीय जनता को वर्तमान में प्रचलित विभिन्न रोगों से बचाव के लिए टिप्स देते हुए अपनी दिनचर्या में संतुलित आहार, व्यवस्थित जीवनशैली, प्रतिदिन व्यायाम कर अच्छी आदतों को अपनाकर एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया गया।

चिकित्सकों ने महिला संबन्ंधी समस्याओं के संबंध में भी जानकारी एवं उनकी शारीरिक समस्याओं, बेहतर स्वास्थ्य के लिए महिलाओं को उचित परामर्श, सुझाव दिये गये, तथा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर समय से जांच कराने को कहा गया। चिकित्सकों ने सभी को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु सलाह दी गयी। शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम में एमडी फिजीशियन डॉ. जयन्ती डबराल, डॉ.परमिन्दर पाल, ईएनटी डॉ. श्रुति, फार्मेसिस्ट आरएल टम्ट, नर्सिंग आॅफिसर मेनका नेगी के साथ ही पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे, पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सुश्री नताशा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव प्रसाद कुड़ियाल, एसीएमओ डॉ. उमा रावत, ग्राम प्रधान माणा पीताम्बर मोल्फा मौजूद रहे।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!