पांडुकेश्वर (चमोली)। नशे के विरुद्ध अभियान के तहत गुरूवार को थाना गोविंदघाट की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज पांडुकेश्वर में जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान विद्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया किया। इस दौरान थानाध्यक्ष बृजमोहन राणा ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए कहा कि नशे के बढते चलते के चलते समाज में अपराधों में वृद्धि हो रही है। ऐसे में बेहतर और संकारित समाज के निर्माण के लिये नशे के चलन पर प्रभावी रोक लगाने की जरुरत है। कहा कि नशे के चलते युवा पीढी का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। ऐसे में अभिभावकों और सगे-सम्बंधियों के साथ ही सभी का अपने आसपास पनप रही नशे प्रवृत्ति पर रोक लगाने हेतु कार्य करने की आवश्यकता है। इस मौके पर छात्रों के साथ ही अध्यापक भी मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें