थराली (चमोली)। चमोली जिले के मनरेगा क्रमियों के कार्यबहिष्कार के समर्थन में बुधवार को प्रधान संघ देवाल ने खंड विकास अधिकारी देवाल के माध्यम से ज्ञापन भेज कर मनरेगा क्रमियों के मामले में संज्ञान लेने की मांग की है।
मनरेगा कर्मियों अपने नियमितीकरण की एक सूत्रीय मांग को लेकर कार्यबहिष्कार जिसका समर्थन करते हुए प्रधान संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी देवाल को सौपा। जिसमें मनरेगा कर्मियों की मांग को जायज ठहराते हुए पिछले 15 वर्षों से अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे कर्मियों को तत्काल नियमित किए जाने की मांग की गई हैं। साथ ही बताया हैं कि मनरेगा कर्मियों के कार्य बहिष्कार के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगारपरक विकास कार्य लगभग पूरी तरह से ठप पड़ें हुए हैं। जिस कारण ग्रामीण जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। इस मौके पर प्रधान संघ देवाल के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रधान दिलवर सिंह, भवानी दत्त जोशी, उर्वी दत्त जोशी, आनंद सिंह बिष्ट, कलावती देवी, सुनीता देवी, तुलसी देवी, नंदा बल्लभ मिश्रा, अंशी देवी, रेखा देवी, भागीरथ देवी, मनोज कुमार, खड़क राम, लीला राम, मनोज राम, अरविंद भंडारी आदि मौजूद थे।
