गोपेश्वर (चमोली)। प्रभारी सीएमओ डाॅ. उमा रावत ने बताया कि कोविड की प्रिकॉशन डोज के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 जुलाई से 30 सितंबर तक कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 18-59 वर्ष आयु के समस्त लाभार्थियों को जिनको दूसरी डोज लगने के उपरांत 06 माह पूर्ण हो चुके हैं, उनको जनपद के सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर निःशुल्क प्रीकाॅशन डोज लगाई जाएगी। यह अभियान आगामी 75 दिन तक चलाया जायेगा। जनपद चमोली में वैक्सीन की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में होने पर यह अभियान 18 जुलाई से जनपद के सभी विकास खंडों में सुचारू रूप से आयोजित किया जाएगा। अभियान के दौरान लाभार्थियों को ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग एवं ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
जनपद में 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 222878 लोगों को प्रीकाॅशन डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमएस खाती ने बताया कि जनपद के जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप केंद्रों में प्रीकाॅशन डोज लगायी जायेगी। प्रिकॉशन डोज कोविड बीमारी के प्रति इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है। प्रभारी सीएमओ डॉ उमा रावत ने जनपद के समस्त पात्र लाभार्थियों से अपील की है अपने नजदीकी चिकित्सा इकाई में जाकर कोविड की प्रीकाॅशन डोज अवश्य रूप से लगवायें। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी एएनएम और आशा कार्यकर्ती से संपर्क किया जा सकता है।