गोपेश्वर (चमोली)। नई दिल्ली के प्रयागराज स्टेडियम में 30 अप्रैल से तीन मई तक आयोजित ’द्वितीय खेलो इंडिया मास्टर्स गेम्स 2022’ में सम्पूर्ण भारत से विभिन्न आयु वर्ग के लगभग 1500 एथलीटों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। जिसमें चमोली से पुलिस विभाग में कार्यरत 54 वर्षीय हेड कांस्टेबल प्रोन्नत प्रेम प्रकाश पुरोहित ने द्वितीय खेलो इंडिया मास्टर्स गेम्स 2022 में 50 से 55 वर्ष की आयु वर्ग में प्रतिभाग कर सौ मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक, गोला फेंक में रजत पदक तथा लम्बी कूद में कांस्य पदक’ प्राप्त कर उत्तराखंड राज्य एवं चमोली पुलिस का गौरव बढ़ाया है। पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे की ओर से मास्टर एथलीट ’प्रेम प्रकाश पुरोहित’ को पुलिस कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया गया एवं आगामी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मेहनत एवं लगन से अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें