गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने कांग्रेस के चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत से अपनी चार सूत्रीय मांगों को चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग उठाई है। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मामले में हरीश रावत का पत्र भेजा है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिगम्बर सिंह नेगी, महिपाल सिंह चैहान व मुकेश सिंह नेगी ने कहा कि संघ की ओर से हरीश रावत से शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली, वर्ष 2015 में सरकार की ओर से दायर विशेष अनुज्ञा याचिका वापस लेने, नये स्थानांतरण एक्ट को समाप्त कर 2013 के स्थानांतरण एक्ट को लागू करने, राजकीय शिक्षकों को एसीपी का लाभ देने की मांगों को पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की गई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें