गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 19 जनवरी को 11 बजे से एक बजे तक कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जनपद में 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी के आदेशों के क्रम में परीक्षा केन्द्र में शांति व्यवस्था बनाए जाने को लेकर परीक्षा केन्द्र की दो सौ मीटर की परिधि में धारा 163 लगायी गयी है। परीक्षा केन्द्र की दो सौ मीटर की परिधि के अन्तर्गत पांच से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्र नहीं होंगे। परीक्षा केन्द्र के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग वर्जित रहेगा। कोई व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के आसपास अस्त्र नहीं ले जाएगा। परीक्षा केन्द्र के आसपास फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेगी। परीक्षा केन्द्र में साहित्य, प्रेसनोट, पम्पलेट और पोस्टर बैनर न लगाएगा और ना बंटवाएगा। यह आदेश 18 जनवरी की सायं छह बजे से 19 जनवरी की सायं पांच बजे तक तक लागू रहेगा।