बैठक में विधायक अनिल नौटियाल ने विभागों को एक सप्ताह में कार्ययोजना देने के दिए निर्देश
कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकास खंड सभागार में बुधवार को आयोजित बीडीसी की बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सहित अन्य जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया, वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य बृजेश बिष्ट की ओर से सिमली बेस अस्पताल को मेडीकल कालेज बनाए जाने की मांग के प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित किया गया।
बुधवार को विकासखंड सभागार में प्रमुख चंद्रेश्वरी देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोटीबैंड-घतौड़ा सड़क, सिमली मोटर और झूला पुल, डिम्मर-सुमल्टा, जयकंडी-मैखुरा, सिरण-एंड, कर्णप्रयाग-नैंनीसैंण, कर्णप्रयाग-नौटी सहित कई सड़कों के मामले उठे, वहीं स्वीकृत जयकंडी-सिरतोली सड़क के निर्माण जल्द करने की मांग भी उठाई गई। बैठक में सदस्यों ने विकासखंड के कुनेथ, मैखुरा, बसक्वाली सहित कई गांवों में पेयजल संकट, बिजली के जर्जर पोलों को बदलने के साथ ही कर्णप्रयाग में ब्लड बैंक खोलने, ईसीजी मशीन की व्यवस्था करने की मांग भी उठाई गई। सदन में लंबे समय से ग्राम्य विकास अधिकारियों के तबादले पर अमल न होने की बात भी उठाई गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य जयविशाल ने विकासखंड में किसी प्रकार के काम न होने पर इस्तीफे की चेतावनी दी।
बैठक में शामिल विधायक अनिल नौटियाल ने अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण करने, जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विकास के काम करने के साथ ही एक सप्ताह में सभी विभागों की कार्ययोजनाएं उन्हें देने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, ज्येष्ठ उपप्रमुख प्रदीप चैहान, कनिष्ठ उपप्रमुख अनीता सेमवाल, प्रधान संघ अध्यक्ष सुशील खंडूड़ी, महामंत्री गौतम मिंगवाल, बीडीसी ध्यान सिंह, क्षेत्र पंचायत संदीप डिमरी, अंजना देवी, लक्ष्मी प्रसाद मैखुरी, कुलदीप बिष्ट, पुष्पा भंडारी, एडीओ पंचायत एमएम नगवाल, लोनिवि के एई अमित पटेल, पूर्ति निरीक्षक वीपी ध्यानी, रेंजर एनके नेगी सहित जनप्रितिनिधि एवं अधिकारी शामिल थे।
महिला प्रतिनिधियों ने उठाए सवाल
अपनी पहली बैठक में सदन में महिला प्रतिनिधियों ने खूब सवाल उठाए। क्षेत्र पंचायत सदस्य उत्तरों की अंजना देवी ने हर विभाग से सवाल उठाए, वहीं कनिष्ठ उपप्रमुख अनीता सेमवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू सती, चूला की महिला प्रधान सहित कई महिला प्रधानों ने सवालों को लेकर अधिकारियों का जवाब तलब किया।