गोपेश्वर (चमोली)। एनएचएम कर्मियों ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर होम आसोलेशन आंदोलन को नौ जून तक बढ़ा दिया है। इस संबंध में सोमवार को एक ज्ञापन मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपा है।
बता दें कि एनएचएम कर्मियों की ओर से अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर में एक जून से दो दिनों के लिए होम आसोलेशन शुरू किया था लेकिन सरकार की ओर से जब कोई सकारात्मक पहल न होने के चलते यह सिलसिला छह जून तक बढ़ाया गया जो अब नौ जून कर दिया गया है। चमोली जिले के एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राहुल बिष्ट ने बताया कि प्रदेश कार्यकारणी की ओर से होम आसोलेशन कार्यक्रम को नौ जून तक बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके आधार पर चमोली जिले के एनएचएम कर्मी भी आगामी नौ जून तक होम आसोलेशन पर रहेंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें