गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के सुभाई गांव के चांचडी तोक के दलित परिवार के लोगों के साथ सर्वण जाति के लोगों की ओर से की गई अभ्रदता पर नामजद लोगों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित दलित समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जनाक्रोश निकाल कर अविलंब दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष को ज्ञापन भेजा गया।
गौरतलब है कि बैशाखी के पर्व पर सुभाई गांव में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में ढोलवादक पुष्कर लाल की तबीयत खराब होने के कारण न पहुंचने पर सर्वण जाति के लोगों ने उस पर पांच हजार रुपये का जुर्माना कर गांव के अन्य सभी दलित समुदाय के लोगों को अपनी दुकानों से सामग्री न देने अपने वाहनों ट्रेक्सी वाहनों में न बैठाने जैसा तुगलगी फरमान जारी कर दिया। जब इसकी जानकारी जिले के अन्य दलित समुदाय के लोगों को मिली तो उन्होंने इसका प्रतिकार करते हुए 14 जुलाई को थाना जोशीमठ में एक तहरीर दी। जिस पर कार्रवाई न होने पर दलित समुदाय के अन्य संगठनों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चमोली को ज्ञापन सौंपा और उस पर 15 जुलाई को थाना जोशीमठ में प्राथमिक दर्ज करते हुए सीओ को जांच सौंपी गई। परंतु जांच प्रक्रिया में लंबा समय गुजर जाने के बाद भी कोई हल न निकलने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर शुक्रवार को मूल निवासी संघ, पर्वतीय शिल्पकार सभा, वैचारिक महासभा, छात्र संगठनों ने जिला मुख्यालय पर आक्रोश रैली का आयोजन किया। यह रैली अंबेडकर भवन गोपेश्वर से जिलाधिकारी कार्यालय परिसर तक निकाली गई जिसमें जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की गई।
मूल निवासी संघ की अध्यक्ष पुष्पा कोहली, शिल्पकार सभा के गिरीश आर्य, मोहन बजवाल, वैचारिक महासभा के पुष्कर बैछवाल का आरोप था कि एक लंबा समय गुजर जाने के बाद भी अभी तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है जिससे साफ जाहिर है कि सर्वण मानसिंकता के अधिकारी दोषियों को बचाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार प्रदेश भर में आय दिन दलितो के साथ अत्याचार की घटनाऐं सामने आ रही है ऐसे में यह समाज अपने को डरा सहमा महसूस कर रहा है। लेकिन अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। हम अपने हक के लिए डटकर मुकाबला करेंगे और जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन को जारी रखेंगे। प्रदर्शनकारियों में पुष्पा कोहली, पुष्कर बैछवाल, गिरीश आर्य, मोहन बजवाल, पुष्कर सुरी, जंगी रडवाल, सूरज शैलानी, रूपचंद्र आर्य, जगत लाल, शिव लाल, कुंवर राम आदि शामिल थे।