पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के तहसील पोखरी के उपजिलाधिकारी बैभव गुप्ता ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी है।
शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसडीएम ने कहा कि अवैध खनन, अतिक्रमण और अवैध शराब की विक्री को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी की सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों में ओवरलोडिंग को रोका जायेगा क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने वाले और ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। उन्होंने आम जनमानस से भी अपील की कि जब तक कोरोना की दवा नहीं आती है तब कोरोना के नियमों का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें