गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में बारिश आफत बन कर बरस रही है। भारी बारिश के चलते बदरीनाथ हाइवे तीन स्थानों पर बंद हो गया था, वहीं जोशीमठ-मलारी हाइवे तमक नाले के पास मलवा आने से अवरूद्ध हो गया है तथा कर्णप्रयाग-ग्वालदम राजमार्ग भी आमसोड और हरमनी के पास अवरूद्ध हो रखा है। जबकि बदरीनाथ हाइवे पातालगंगा में खोल दिया गया है। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के सुभाषनगर में मलवा आने से दो वाहन दब गये है।

आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाइवे पातालगंगा, पागलनाला, गुलाब कोटी के पास मलवा आने से अवरूद्ध हो गया था। पातालगंगा में मलवा हटा कर यातायात सुचारू कर दिया गया है जबकि पागलनाला और गुलाबकोटी के पास मलवा हटाने का कार्य जारी है।

वहीं दूसरी ओर जोशीमठ-मलारी हाइवे पर तमकनाले में भारी मलवा आने से राजमार्ग अवरूद्ध हो गया है जबकि कर्णप्रयाग-ग्वालदम राजमार्ग भी हरमनी और आमसोड में अवरूद्ध चल रहा है। जिसे खोलने का कार्य भी जारी है। इधर जिला मुख्यालय गोपेश्वर के समीप सुभाषनगर में सड़क के किनारे खड़े दो वाहनों के उपर मलवा आने से वाहन दब गये है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!