पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के ग्राम पंचायत क्वीठी, काण्डा, रानो, बमोथ, सूगी, करछूना, सलमोला, खाल में मंगलवार को अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की यात्रा निकाली गई। इस दौरान चारों ओर राम के नाम से गुंजायमान रहा जगह-जगह गांवों में ग्रामीणों ने राम सेवकों को फूलमालाओं से स्वागत किया।
कलश यात्रा के विभिन्न गांवों से गुजरने के बाद खाल के हनुमान मंदिर में पूजा पाठ किया गया। जिसमें क्षेत्रवासियों ने भागेदारी निभायी। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तिथि पर अयोध्या श्री राम मंदिर दर्शनार्थ के लिए सभी ग्रामवासियों को निमंत्रण पत्र दिया गया। खाल हनुमान मंदिर में प्रसाद वितरण के साथ कलश यात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मण खत्री, जीतसिंह बुटोला, विनोद खत्री, कल्याण सिंह, प्रकाश रावत, रजनीश खत्री, दिनेश रावत, शंकर सिंह, सन्तोष खाली, नीरज रावत, अनुज नेगी, मुकेश भंडारी, काजल भंडारी, नंदन कोहली आदि मौजूद थे।