गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकास खंड सभागार में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) के तहतएक दिवसीय बहु हितधारक कार्यशाला (मल्टी स्टेकहॉल्डर वर्कशॉप) का आयोजन किया गया। जिसमें क्रेता और विक्रेताओें को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
रीप की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में चमोली और रूद्रप्रयाग जिले के लोकल उत्पादन पर विपणन का कार्य कर रहे प्रगतिशील किसानों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कृषि विभाग उद्यान विभाग, डायरी, सहकारिता के साथ ही अन्य विभागों की ओर से किसानों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही किसानों को उनकी ओर से उत्पादित किये जा रहे उत्पादों के बाजारीकरण पर जानकारी के साथ ही किसानों की ओर से उत्पादित लोकल उत्पादों की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में रीप के जिला प्रबंधक मामराज चौहान ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य किसानों को सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं के बारें में जानकारी देना है। ताकि वह उन योजनाओें का लाभ उठाते हुए अपने आजीविका में वृद्धि कर आर्थिकी को बढ़ा सके। इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक मामराज चौहान, सहायक प्रबंधक सेल्स ताजबर गुसाईं, सहायक प्रबंधक वैल्यू चैन नरेंद्र नाथ आदि मौजूद थे।