पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी नगर पंचायत के वार्ड छह सभासद के उपचुनाव में एक मात्र प्रत्याशी रीना सती के नामांकन के बाद रविवार को निर्वाचन अधिकारी नायब तहसीलदार दिगम्बर नेगी ने उन्हें निर्विरोध निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा गया। यह सीट देवस्थान वार्ड छह में रेखा सती के सभासद के पद से त्यागपत्र देने के बाद से सीट खाली हुई थी।
भाजपा प्रत्याशी रीना सती के निर्विरोध सभासद चुने जाने के बाद कहा देवस्थान वार्ड के समस्त गांव की महिलाओं के सहयोग से निर्विरोध चुना गया और गांव के विकास को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रीना सती का फूल मालाओं से मिष्ठान वितरण के साथ स्वागत किया।
वहीं पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट ने भाजपा प्रत्याशी के सभासद पर निर्विरोध चुने जाने खुशी जाहिर करते हुए कहा यह कार्यकर्ताओं की जीत है जो कांग्रेस को उपचुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं मिला। इस अवसर पर रौता के ग्राम प्रधान बीरेंद्र राणा, सामाजिक कार्यकर्ता मयंक पंत, वत्सला सती, क्षेत्र पंचायत सदस्य मसोली राधा रानी रावत, गीता पंत आदि मौजूद थे।