जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लाॅक के तपोवन क्षेत्र में अग्नि शमन विभाग के जवानों की ओर से युवकों के साथ की गई मारपीट के मामले में घायल युवकों के परिजनों ने जवानों के निलंबन की मांग उठाई है, वहीं मामले में घायल प्रवीण के भारतीय सेना में तैनात भाई नवीन ने पुलिस प्रशासन से उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच और कार्रवाई की मांग की है।
तपोवन में हुई घटना में घायल हुए प्रवीण की पत्नी रेखा और विकास की पत्नी प्रतिभा का कहना है कि 18 मार्च को होली के दौरान तपोवन के गर्म पानी के स्रोत पर अग्नि शमन विभाग के सात जवानों ने उनके पतियों को पीट कर घायल किया। जिसके बाद सरकारी वाहन से ले जाकर रास्ते में मार-पीटकर सड़क किनारे फेंक दिया। उन्होंने बताया कि मामले में तत्काल अग्नि शमन विभाग के जवानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। लेकिन वर्तमान तक जवानों के निलंबन की कार्रवाई नहीं की गई है, वहीं घायलों के उपचार को लेकर भी प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिसे देखते हुए घायलों के नाराज परिजनों ने मंगलवार को एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी के माध्यम से डीएम को पत्र भेजकर जवानों को निलंबित कर घायलों का उपचार करवाने की मांग की है। इधर प्रवीण के भाई नवीन ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर निष्पक्ष कार्रवाई के लिये शासन से उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। वहीं मामले में प्रवीण के भाई नवीन (जो भारतीय सेना में जम्मू-कश्मीर में तैनात है) की बटालियन के अधिकारी ने भी मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर मामले में कार्रवाई की बात कही है।