posted on : July 25, 2021 5:51 pm

बदरीनाथ (चमोली)। चारधाम यात्रा खोलने की मांग को लेकर रविवार को बदरीनाथ धाम में बद्रीश संघर्ष समिति के नेतृत्व में व्यापारियों, स्थानीय युवाओं ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। 

बद्रीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता का कहना है कि लगभग एक माह पूर्व कोविड गाइड के अनुसार फूलों की घाटी, पर्यटक  स्थल मसूरी, नैनीताल को खोल दिया गया है। ऐसे में बदरीनाथ धाम के आसपास के पर्यटक स्थलों को भी खोल दिया जाना चाहिए। ताकि स्थानीय लोगों का व्यापार पटरी पर आ सके।

व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद का कहना है यदि सरकार शीघ्र ही  बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू नहीं करवाती है तो उन्हें आक्रोश रैली निकाले के लिए बाध्य होना पड़ेगा। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की है कि सर बिजली, पानी के बिल व जीएसटी  किया जाए। इस अवसर पर विनोद डिमरी, जमुना प्रसाद रवानी, अंशुमान भंडारी, राघव पवार, सोमेश पवार, सत्यम राणा, कौशल भंडारी, विपुल डिमरी व अन्य लोग उपस्थित थे।

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!