गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में शुक्रवार को आयोजित पर्वतीय शिल्पकार कल्याण सभा की बैठक में संविदा व उपनल में आरक्षण की व्यवस्था किये जाने की मांग उठायी गई।
पर्वतीय शिल्पकार सभा, मूल निवासी संघ व सेवा स्तंभ की बैठक में पर्वतीय शिल्पकार सभा के जिलाध्यक्ष गिरीश आर्य ने कहा कि जिलास्तरीय अधिकारियों की ओर से मनरेगा, राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन की नियुक्ति में, शिक्षा विभाग के प्रयोगशाला सहायकों, भोजनमाताओं, देवस्थानम बोर्ड के अंतर्गत संविदा, उपनल व मानदेय पर रखे कर्मचारियों की नियुक्ति में आरक्षण की अनदेखी की गई है। बैठक में प्रस्ताव परित किया गया है आगामी जनवरी में इन सभी विभागों में धरना व तालाबंदी की जायेगी। और आरक्षण की व्यवस्था लागू करवाने की मांग की जायेगी। इस मौके पर संरक्षक बचन लाल टम्टा, सचिव इंद्रप्रकाश रडवाल, कोषाध्यक्ष महेशी देवी आदि मौजूद थे।