बद्रीनाथ(चमोली)। 41 साल के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त हुए श्री बदरीनाथ मंदिर के दफेदार कृपाल सनवाल, अधिकारी व कर्मचारियों ने दी विदाई। श्री बदरीनाथ मंदिर के दफेदार कृपाल सनवाल मंगलवार को को सेवानिवृत्त हुवे।। उनके सेवानिवृत्त होने पर श्री बदरीनाथ मंदिर सभागार में विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों ने विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। अधिकारियों के साथ कर्मचारियों ने उन्हें भगवान बदरीविशाल जी के स्मृति चिन्ह, फ़ोटो भेंट कर सम्मानित किया श्री बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सीईओ बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवनचंद उनियाल एवं अधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर ,शॉल ओढाकर उनके कार्यकाल की सराहना की। धर्माधिकारी भुवनचंद उनियाल ने कहा कि सरकारी सेवा से सेवामुक्त एक स्वत प्रक्रिया होती है। सभी को एक दिन सेवा मुक्त होना है, लेकिन सेवानिवृत्ति का वह क्षण बेहद सुखद होता है, जब बेदाग सेवानिवृति होने का अवसर प्राप्त हो।
सीईओ बीडी सिंह ने अपने संबोधन के दौरान सिंह उनके द्वारा दी गई सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपनी सेवा के दौरान विषम परिस्थितियों में भी भगवान श्री बदरीविशाल जी की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हुवे उन्होंने अतुलनीय कार्य किया इस कार्यकाल को हमेशा याद रखा जाएगा। रावल समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने संबोधन के दौरान उनके स्वास्थ्य की मंगल जीवन की कामना की। इस अवसर पर रावल, नायब रावल , धर्माधिकारी, अपरधर्माधिकारी, वेदपाठी एवं अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।