चिकित्सालय और बाजार पहुंचने को छह किमी की पैदल दूरी नाप रहे धारकुमाला के 40 परिवार
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के निजमुला घाटी के धारकुमाला गांव के ग्रामीण सड़क निर्माण न हो से आक्रोश में है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण न होने की सूरत आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान न करने का मन बनाया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भी पत्र सौंपा है।
ग्राम प्रधान पूरण सिंह पंवार का कहना है कि ग्रामीणों की मांग पर लोनिवि की ओर से बीते सितंबर माह में गांव को यातायात से जोड़ने के लिये पठेला-धारकुमाला सड़क का सर्वे कार्य कर लिया गया था। लेकिन वर्तमान तक सड़क निर्माण को लेकर कोई पुख्ता कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। उन्होंने बताया सड़क निर्माण न होने से गांव में बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं की तबीयत बिगड़ने पर आज भी ग्रामीण उन्हें डोली के सहारे चिकित्सालय ले जा रहे हैं। बताया कि वर्ष 2020 में गांव की बुजुर्ग महिला आलमी देवी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसे जब चिकित्सालय ले जाया जा रहा था। तो समय से चिकित्सालय न पहुंचने के चलते पैदल रास्ते में उनकी मौत हो गई थी। ऐसे ही वर्ष 2021 में गुमानी राम और वर्ष 2022 में गणेशी देवी को भी अपनी जान समय से उपचार न मिलने के चलते गंवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि मामले में कई बार लोनिवि के अधिकारियों से पत्राचार के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जिसके चलते ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का मन बनाया है। इस मौके महिला मंगल दल अध्यक्ष रामेश्वरी देवी, सावित्री देवी, राजेंद्र सिंह, बलवंत सिंह, कुंदन सिंह आदि मौजूद थे।