नंदप्रयाग (चमोली)। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुक्रवार को यातायात पुलिस ने नंदप्रयाग चैकी में एक गोष्ठी का आयोजन को आम जन समुदाय को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों की जानकारी दी।
यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक दिगंबर उनियाल और चैकी इंचार्ज पूजा मेहरा के नेतृत्व में पुलिस की ओर जागरूकता अभियान के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ ही वाहन स्वामियों, चालकों सहित अन्य लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क के नियमों की जानकारी होने पर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है साथ ही वाहनों के चालान होने से भी बचा जा सकता है। उन्होंने वाहन चालकों से ओवर लोडिंग, नशे में वाहन न चलाने, दुपहिया वाहनों में हेलमेट पहनने की भी अपील की।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें