गोपेश्वर (चमोली)। हंस फाउंडेशन की ओर से माता मंगला के जन्मोत्सव पर सोमवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के खेल मैदान में बालक और बालिका वर्ग की हंस ओपन मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में महाविद्यालय गोपेश्वर के रोहित राणा और बालिका वर्ग में नंदावैली पब्लिक स्कूल की निशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गोपेश्वर खेल मैदान में आयोजित मैराथन का शुभारंभ विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर, मुख्य विकास अधिकारी चमोली डॉ. ललित नारायण मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह ने हरी झंडी दिखा कर किया। हंस मैराथन दौड स्पोर्ट्स स्टेडियम घिंघराण मोटर मार्ग के चिह्नित स्थानों से होकर वापस स्टेडियम में संपन्न हुई। बालक वर्ग में महाविद्यालय गोपेश्वर के रोहित राणा, दिगम्बर सिंह और रविंद्र ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में नंदा वैली पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की छात्रा निशा प्रथम इसी विद्यालय की नैना ने द्वितीय तथा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर की चांदनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 3100 रु., द्वितीय 2100 द्वितीय तथा तृतीय को 1100 रुपये की नगद राशि और ट्राफी दी गई। यह पुरस्कार विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सिमरनजीत कौर और नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान के हाथों दिए गये। इस मौके पर लक्ष्मण राणा, सुरेंद्र रावत, अंकोला पुरोहित, संतोष सती, मनोज बिष्ट आदि मौजूद थे।