पोखरी (चमोली)। चमोली जिलेक के पोखरी विकास खंड के विनायकधार स्थित टैगोर चिल्ड्रेन अकादमी में अध्ययनरत 350 बच्चों को रविवार को सांई संस्कार फाउंडेशन की ओर से पाठ्यक्रम की पुस्तकों के साथ ही प्रतियोगितात्मक किताबें भी उपलब्ध करवायी।
विद्यालय के प्रबंधक अजय जोशी व प्रधानाचार्य गोपीबल्लभ सती ने बताया कि सांई फाउंडेशन की ओर से विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में अध्ययनरत 350 छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम की पुस्तकों के साथ ही प्रतियोगितात्मक किताबें भी उपलब्ध करायी गई है। साथ ही एक कंप्यूटर व आने वाले समय में स्मार्ट क्लास के लिए प्रोजेक्टर दिये जाने का भी फाउंडेशन की ओर से भरोसा दिलाया गया है। उन्होंने सांई फाउंडेशन की संयोजक कीर्ति मदन, सह संयोजक अनुज वशिष्ठ, प्रबंधक संजीव कुमार का आभार व्यक्त किया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें