कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय के प्रचार्य डा. केएल तड़वाल ने अपने स्व, साई दास तडवाल स्मृति मेधावी छात्रवृत्ति महाविद्यालय के 11 मेधावी छात्र-छात्राओं को गुरूवार को एक कार्यक्रम में वितरित की।
महाविद्यालय के वर्ष 2023 के टॉपर्स छात्रों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की गई। जिसमें वर्षा नेगी, अमित कंडारी, राजन सिंह, अमीषा, हर्षिता सेमवाल, पवन फरस्वाण, गौतम नेगी, गुलशन कुमार, दीप्ति और निकिता मैठाणी शामिल थे। इन सभी छात्र-छात्राओं को 11-11 सौ रुपये की नगर धनराशि के साथ प्रशस्ति पत्र और मेडल दिए गये। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा. आरसी भट्ट ने बताया कि प्राचार्य विगत चार वर्षों से अपने स्वर्गीय पिता की स्मृति में यह छात्रवृत्ति पूर्व महाविद्यालय में देते आ रहे हैं। कर्णप्रयाग महाविद्यालय में प्रथम बार यह छात्रवृति दी जा रही है। प्राचार्य़ ने छात्रवृत्ति पाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इतिहास प्रवक्ता डा. वीआर अन्थवाल ने प्राचार्य को इस कार्य के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किया। गौरतलब है कि उत्तरकाशी निवासी स्व. साईं दास तलवाड़ एक समाजसेवी और अध्ययनप्रेमी रहे हैं। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी डा.मानवीरेन्द्र कण्डारी, डा.अखिलेश कुकरेती, डा.तौफीक अहमद, डा. राधा रावत, डा.हरीश रतूड़ी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मीना रियाल, पीटीए उपाध्यक्ष संदीप पटवाल, प्रीतम सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आयुष नेगी आदि मौजूद थे।