गोपेश्वर (चमोली)। कोरोना संक्रमण के चलते हुए लाॅक डाउन के कारण वर्तमान समय तक विद्यालय बंद चल रहे थे। अब प्रदेश सरकार ने सोमवार आठ फरवरी से स्कूल खोलने का एलान कर दिया है जिसके बाद शनिवार को मेरा घर मेरी पाठशाला कठूर गांव में पढ़ रहे बच्चों को उनके साथी प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों ने उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें उपहार देकर विदा किया।
कठूर गांव में मेरा घर मेरी पाठशाला में आयोजित समारोह में बोलते हुए बतौर मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण ने कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई न छूटे इसके लिए बच्चों की ओर से चलाये गये मेरा घर मेरी पाठशाला के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और उनके भविष्य के प्रति अभिभावकों की सजगता जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो शिक्षा के क्षेत्र में और भी अधिक ध्यान दिया जाएगा और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने का पूरा प्रयास होगा। उन्होंने पाठशाला में बच्चों को पढाने वाली बालिका शिवानी बिष्ट की भी सराहना करते हुए कहा कि अपनी पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए उसके इस योगदान को याद किया जाता रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में पाठशाला का संचालन कर रही अंशिका बिष्ट ने कोरोना काल के दौरान चलाये गये विद्यालय की गतिविधियों का विवरण भी अभिभावको व मुख्य अतिथि के सम्मुख रखा। इस अवसर पर शिवानी बिष्ट पर साला की छात्रा अंशिका बिष्ट ने अपनी पाठशाला का पूरा विवरण प्रदेश उपाध्यक्ष के सामने रखी। इस मौके पर आप के युवा नेता अनुराग पोखरियाल, राहुल कुमार, पाठशाला के संयोजक सुनील नाथन आदि मौजूद थे।