केदारनाथ। गुरुवार को चौकी लीनचोली से SDRF को सूचित कराया गया कि नदी के पास दो व्यक्ति फंस गए है। सूचना पर SDRF पोस्ट लीनचोली से आरक्षी लक्ष्मण सिंह के हमराह रेस्क्यू टीम तत्काल रवाना हुई। रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा कि दो युवक खाई में फंस हुए है। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल खाई में उतरकर युवकों तक पहुंच बनाई । दोनो युवक श्री केदारनाथ से दर्शन के उओरांत वापस आते हुए शार्ट कट रास्ता लेने के चक्कर मे रास्ता भटक गए थे । SDRF टीम द्वारा दोनो युवकों को सकुशल खाई से रेस्क्यू किया गया।
युवकों के नाम:-
(1) दानिश धींगरा पुत्र विनोद धींगरा आयु – 24 वर्ष पता- राजपुरा सिटी ,जिला-पटियाला (पंजाब)
(2) कार्तिक पुत्र विनय कुमार आयु -26 वर्ष पता-राजपुरा सिटी जिला-पटियाला (पंजाब)
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें