देहरादून। आपदा कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा कल देर रात सूचित कराया गया कि प्रेम नगर परवल के पास एक व्यक्ति नदी में फंस गया हैं। थाना प्रेमनगर से एसडीआरएफ टीम की मांग की गई।
सूचना प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा से रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के कांस्टेबल सुशील कुमार के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक और अधिक बढ़ने का खतरा व रात के अंधेरे में नदी की गहराई और फंसे हुए व्यक्ति तक पहुंचने की सही दिशा का पता लगाना काफी कठिन था। परन्तु अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए SDRF टीम द्वारा अतिरिक्त जोखिम उठाया गया और फंसे हुए एक व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया
रेस्क्यू किये गए व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उनका नाम शिव प्रसाद ,उम्र 32 वर्ष है । जो दैनिक मज़दूरी का कार्य करते है और अन्य दिनों की तरह ही अपने दैनिक कार्य की समाप्ति पर वापस लौट रहे थे कि नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण नदी के बीच ही फंस गए। लगभग चार घण्टे तक फंसे रहने के उपरांत SDRF टीम द्वारा उन्हें रेस्क्यू किया गया। समय पर की गई प्राणों की रक्षा के लिए श्री शिव द्वारा SDRF टीम का आभार व्यक्त किया गया।