पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी के चांदनीखाल में आयोजित सात दिवसीय बामेश्वर खदेड़ चन्द्र शिला नन्दाकुड किसान विकास मेले शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है। मेले का उद्घाटन स्वतन्त्रता सेनानी स्व. मादव मिश्रा की पत्नी कमला देवी और विधायक राजेंद्र भंडारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा मेले हमारी संस्कृति का मुख्य अंग है। मेलों को बचाये रखना हमारा कर्त्तव्य है। मेलों से आपसी भाईचारे के साथ ही संस्कृति के प्रचार प्रसार भी होता है। उन्होंने कहा कि मेलों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेलों से विचारधाराओं को नहीं जोड़ा जाना चाहिए। मेले आमजन के लिए आयोजित किये जाते है उनका राजनीति से कोई संबंध नहीं होता है। मेला समिति के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह बर्त्वाल ने कहा मेला हर साल की तरह आयोजित किया गया है जिसको इस समय भव्य रूप दिया गया है इसमें सभी लोग सहयोग करें। मेले के उद्घाटन के अवसर पर राइका रडुवा की छात्राओं ने स्वागत गीत और सरस्वती वंदना भी प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, नवीन राणा, देवेन्द्र लाल, खंड विकास अधिकारी पन्नालाल, उद्यान विभाग मनोज पुंडीर, पशुपालन से कृषि खंड प्रभारी हरीश टम्टा, प्रेमसिंह आदि मौजूद थे।