गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज डुंग्री मैकोट का सात दिवसीय विशेष शिविर रविवार से प्राथमिक विद्यालय तिफोरी में शुरू हो गया है। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी आरपी सती ने स्वयंसेवियों को एनएसएस का लक्ष्य, उद्देश्य, सिद्धान्त वाक्य, प्रतीक चिहन, बैज, मुख्य स्तम्भ और इसके अर्न्तगत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एनएसएस का मुख्य लक्ष्य समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास करना है। उन्होंने एनएसएस के स्वयं सेवियों को जानकारी दी कि इन सात दिनों में विषय विशेषज्ञों के माध्यम से भी जानकारी दी जायेगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के परिवेश की जानकारी भी शिविर के माध्यम से अर्जित होगी। अवसर पर प्रधानाचार्य डा.पीपी पुरोहित, ग्राम प्रधान कुषो-मैकोट दिलबर सिंह भण्डारी, क्षेपंस राजेन्द्र नेगी, एसएमसी. अध्यक्ष यशपाल रावत, पीटीए अध्यक्ष विनोद भण्डारी, प्रधानाध्यापिका तिफोरी मुकेश बिष्ट, एमएल रुढ़ियाल, जयदीप झिक्वाण, हरेन्द्र रावत आदि मौजूद थे।