गोपेश्वर (चमोली)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर 15 से 21 जून तक प्रतिदिन सुबह सात से आठ बजे तक योगाभ्यास किया जाएगा।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारीध्योग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. एसके रतूडी ने बताया कि 15 से 20 जून तक स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर (बारिश की स्थिति में पीजी कॉलेज जिम्नेजियम हॉल) में सुबह सात से आठ बजे तक कॉमन योगा प्रोटोकाल के अभ्यास सत्र का आयोजन किया जाएगा। 20 जून को सुबह सात बजे स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर से ‘रन फार योगा’ का आयोजन किया जाएगा। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिले में पांच स्थानों पर योग शिविर लगाए जाएंगे। जिसमें नन्दप्रयाग (गंगाघाट), कर्णप्रयाग में कर्णमंदिर परिसर, जीआईसी गैरसैंण तथा औली शामिल है। उन्होंने समस्त जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों व कर्मचारी से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करते हुए अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर एक सप्ताह तक चलने वाले योग कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।